सारा ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा- ये मेरी सलाह है कि आप कोई भी पारंपरिक चीज करें, उसके साथ रियाज, ट्रेनिंग को जोड़ें और लगातार इस प्रोसेस को दोहराते रहें तो यकीनन ये आपके लिए फायदेमंद साबित होगा और इस क्वांरटीन समय में कोई भी रुटीन आपको कंडीशन करने में मदद करेगा. उन्होंने ये भी लिखा कि सब घर पर रहें और सभी सुरक्षित रहें.
View this post on Instagram
dance edition💁🏻♀️ Revisit any previous tradition 💃🙏🏻 Riyaaz, training, repetition ⏰✨🔥 It’ll all come to fruition🍏🍊🍒🙌🏻 And of course- I must mention In this ‘quarantime’ any routine will help your condition 💭💪🏻📚 #sarakishayari #QuarantineKiTayari #stayhome #staysafe
अक्षय कुमार के साथ पहली बार काम कर रही हैं सारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की कुछ समय पहले फिल्म लव आजकल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने काम किया था. वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. सारा अब अपनी फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में है. ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म कुली नं 1 का रीमेक है. इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. वरुण के पिता डेविड धवन फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा भी सारा के पास एक और प्रोजेक्ट है और वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी फिल्म ‘अतरंगी रे’ में काम कर रही ह
Source :aajtak.intoday.in
