- पीएम मोदी की अपील पर कांग्रेस ने साधा है निशाना
- कांग्रेस ने सरकार की तैयारियों पर उठाए कई सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वो इस रविवार (5 अप्रैल) को रात नौ बजे घर की बालकनी में दीया जलाएं. पीएम की इस अपील पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक ओर जहां तमाम लोग इसका समर्थन करते नजर आ रहे हैं वहीं कई लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी सिलसिलेवार कई ट्वीट किए गए हैं.
कांग्रेस ने पीएम की अपील पर निशाना साधने के लिए आईसीयू बेड्स, वेंटिलेटर्स, टेस्ट किट और मेडिकल इक्विपमेंट्स की कमी का सहारा लिया है. कांग्रेस ने पीएम मोदी की अपील पर तंज कसने के साथ ही साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की माली हालत को भी उजागर करने की कोशिश की है.
कांग्रेस का कहना है कि इन तमाम सवालों से पीएम मोदी छिपने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस ने जो ट्वीट किए हैं, उनमें सवालों के पीछे पीएम मोदी की तस्वीर है.
कांग्रेस ने पूछे कई सवाल
कांग्रेस ने सबसे पहला सवाल किया है कि इस बात की बार-बार मांग की जा रही है कि हमारे स्वास्थ्यकर्मियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं लेकिन सरकार द्वारा लगातार इसे नजरअंदाज किया जा रहा है. इस लड़ाई को लड़ने वाले लोगों के प्रति ऐसा रवैया उनके जीवन को खतरे में डाल रहा है. इसके साथ ही क्रिएटिव में सवाल किया गया है कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षा उपकरणों के अभाव में लगातार बीमार हो रहे हैं. सरकार उन्हें जरूरी पीपीई कब उपलब्ध कराएगी.
Govt should immediately announce a Financial Action Plan-II that will reassure poor & provide financial support to those left out of the first economic package announced by the FM. #PutNationOverPublicity pic.twitter.com/D9RsJlCQa0
— Congress (@INCIndia) April 3, 2020
कांग्रेस नए अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि परीक्षण क्षमता को बढ़ाना समय की आवश्यकता है लेकिन यहां तो वर्तमान परीक्षण क्षमता का ही पूरा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. सरकार किस बात का इंतजार कर रही है? इसके साथ ट्वीट किए गए सवाल में पूछा गया है कि सरकार विशेषज्ञों की सलाह को इग्नोर क्यों कर रही है और टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने से मना क्यों कर रही है
Why didn’t PM Modi invite donations to the already existing PM National Relief Fund? What was the need to establish another fund which has no clarity?#PutNationOverPublicity pic.twitter.com/kCht0kj8BV
— Congress (@INCIndia) April 3, 2020
अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा है कि आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ाना इस समय बेहद महत्वपूर्ण है. क्या सरकार हमारी वर्तमान क्षमता और उसको बढ़ाने की योजना पर स्पष्टता प्रदान करेगी. इसके साथ ट्वीट किए गए सवाल में लिखा गया है वेंटिलेटर, आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए सरकार की क्या योजना है.
कांग्रेस ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि सरकार को इस लॉकडाउन अवधि के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से सामने आई मूल्य वृद्धि के मुद्दे को संबोधित करने की आवश्यकता है. इसके साथ ही क्रिएटिव में सवाल किया गया है कि सब्जियों, गैस और फ्यूल के दाम ऊंचाइयों पर हैं, सरकार वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा कब करेगी.
Source :aajtak.intoday.in
