
माधुरी दीक्षित ने बताया कितनी बार देखी है ‘हम आपके हैं कौन’
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज ट्विटर पर फैन्स से जुड़ी और उनके तमाम सवालों का जवाब दिया। इस दौरान माधुरी दीक्षित ने अपनी फिल्मों से लेकर लॉकडाउन में वक्त कैसे बिता रही हैं इन सबके बारे में बात की। ऐसे ही एक सवाल के जवाब में माधुरी ने अपनी कल्ट फिल्म हम आपके हैं कौन के बारे में भी बात की। माधुरी से उनके एक फैन ने पूछा कि आपने हम आपके हैं कौन कितनी बार देखी है? इसके जवाब में माधुरी ने कहा- सच कहूं तो मैं अब गिनती भूल चुकी हूं।
वहीं एक फैन ने माधुरी से पूछा- क्या आपकी सभी बेहतरीन फिल्मों में से एक ऐसा गीत है जो आपको लगा कि आप बेहतर कर सकती थीं?
जवाब में माधुरी ने कहा- मैं आशंकित थी जब सरोज जी ने अंजाम फिल्म के एक गाने को एक टेक में एक पूरा गाना करने का फैसला किया। हमने इसके लिए कई बार रिहर्सल किया और इसे एक टेक में शूट किया। ”बरसों के बाद” गाना उम्मीद से बेहतर बना।
I was apprehensive when Saroj ji decided to do a whole song in one take for a film called Anjaam. We rehearsed it and shot it in one take. The song “Barson ke baad” turned out better than expected. https://t.co/riPlzQJEHc
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 28, 2020
एक फैन ने माधुरी से पूछा कि क्या उन्होंने बीमारी का बहाना बनाकर कभी स्कूल स्किप किया है? जवाब में माधुरी ने कहा- मुझे लगता है सभी ने बचपन में ऐसा किया होगा।
माधुरी ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उनका क्वारंटीन कैसा चल रहा है?
Mostly spending time with my family, playing with Carmelo, reading books, some cooking and doing kathak riyaz! https://t.co/R3XKQYrmSu
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 28, 2020
माधुरी ने अपनी खूबसूरत स्किन का राज़ भी बताया
माधुरी दीक्षित इन दिनों ऑनलाइन फ्री डांस क्लास भी दे रही हैं। माधुरी के इस कदम की प्रियंका चोपड़ा भी तारीफ कर चुकी है
