करण ने बच्चों संग जलाई टॉर्च
करण जौहर ने अपने बच्चों और मां संग घर की छत पर चढ़कर टॉर्च जलाई. ऐसे में उन्होंने अपने घर के आसपास का नजारा भी फैन्स को दिखाया. इस दौरान वे अपने बच्चों से बात करते भी नजर आए. उनके बच्चों ने सभी को हैलो बोला. ये वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘उजाला होने दो. इस अंधेरे टनल के उस पार उजाला ही उजाला है.’
View this post on Instagram
Let there be light…..there is light at the end of this dark tunnel….
वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप उन्हें एक कैंडल जलाते देख सकते हैं. उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘#9pm9minutes ..हमने ये कर दिखाया. उम्मीद है आपने भी किया होगा. हम आप सभी को अपनी तरफ से प्यार, ताकत, सकारात्मकता और रौशनी भेज रहे हैं.’
View this post on Instagram
#9baje9minute .. we did it.. Hope you did too. Sending everyone, love , light and gratitude. Thankyou @narendramodi ji for lighting up our lives with positivity and strength with suggestions this gesture 🇮🇳🙏🧿 We will overcome this…. Together🌈💪 #proudindian #grace #strength #positivity #together #everythingwillbealright #standtogether
करण जौहर और शिल्पा शेट्टी के अलावा कंगना रनौत ने भी अपने घर पर दीये जलाए. ऐसे में उनके साथ उनका परिवार भी था. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं सिर्फ मदद करने वालों के लिए दीया नहीं जला रही हूं बल्कि ये उम्मीद करते हुए भी इसे जला रही हूं कि ये वक्त भी निकल जाएगा. इस सेल्फ आइसोलेशन के समय में जब हम सब परेशान हैं, शमा को जलाए रखना बेहद जरूरी है. और ये याद रखना भी जरूरी है कि हम सब साथ हैं.’
View this post on Instagram
Lighting the 🕯️not only as an appreciation for first responders, but also as a sign that ‘this too shall pass’. In this time of self-isolation — when the anxiety of loneliness is at its peak— it is important to keep the fire burning, and remember that we are all in this together. 💪🏾 #9बजे9मिनट #9baje9minute
बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप देश और दुनिया में छाया हुआ है. इसके चलते दुनियाभर के लाखों लोग बीमार हो चुके हैं और हजारों की जानें जा चुकी हैं. भारत में भी इसके कई मामले सामने आए है. देश की सरकार मिलकर इस वायरस से लड़ने में लगी हुई है. डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लोगों की जान बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.
Source :aajtak.intoday.in
