- जोश में खो दिया होश
- पुलिस ने पहुंचाया जेल
उत्तर प्रदेश के एटा में एक युवक ने अपने जन्मदिन पार्टी में ऐसा होश खोया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ी. अपनी बर्थडे पार्टी के दौरान युवक ने सोशल मीडिया पर अवैध तमंचों के साथ फोटो पोस्ट कर दी. फिर क्या था जैसे ही फोटो वायरल हुई पुलिस हरकत में आई और युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
अवैध तमंचों के साथ फोटो वायरल
यूपी पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी कोतवाली देहात क्षेत्र के सल्लू पुरा गांव का रहने वाला है. जिसने अपनी बर्थडे पार्टी के दौरान दोनों हाथों में अवैध तमंचे और एक तमंचा कमर पर लगा कर तीन तमंचों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने युवक को भेजा जेल
पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी का नाम मोनू उर्फ पंकज कश्यप है और ये थाना देहात कोतवाली का रहने वाला है. 4 अप्रैल को इसका जन्मदिन था और इसने अपने दोस्तों और नाते रिश्तेदारों को बर्थडे की पार्टी दी थी. फिर टशन में अवैध तमंचा लेकर फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. युवक फिलहाल जेल में है.
