लॉकडाउन की वजह से सभी सितारे इन दिनों अपने घर में ही हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए सभी सितारे अपने फैंस से कनेक्टेड हैं. खुद से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर करने के साथ ही सितारे लाइव चैट के जरिए भी अपने फैंस से जुड़े हैं. इसी बीच अब बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान खान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह लाइव वीडियो पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
My boys doing their bit! Together, let’s make the world a better place for us all. Play your part… #StayHome #StaySafe #JantaCurfew
//www.instagram.com/embed.js
सैफ का यह वीडियो खास तौर पर सुर्ख़ियों में आया है क्योंकि चैट के बीच में सैफ के लाड़ले तैमूर आ जाते हैं उनकी फोटो पर टिप्पणी करने लगते हैं. जिसके बाद सैफ का रिएक्शन देखने लायक होता था. तैमूर के बीच में आने और उनकी बातों की वजह से सैफ कन्फ्यूज हो जाते हैं और उनकी उलझन देखकर आपको हंसी जरूर आ जाएगी.
View this post on Instagram
نام او تیمور علی خان است
از عادت های او میتوان به آمدن وسط مصاحبه های پدرش اشاره کرد
مثل اینکه یکی داره با گوشی با سیف مصاحبه میکنه،تیمورم صفحه گوشی رو میبینه و فکر میکنه عکساشون قاطی شده
#saifalikhanfan #سیف_علی_خان #saifalikhanpataudi #سیف_علیخان #saifalikhanfans #سیف_علیخان_فن #saifalikhan #سیفعلی_خان #saifalıkhan #سیف #taimuralikhan #تیمورعلی_خان #taimuralikhanpataudi #بالیوود #bollywood
//www.instagram.com/embed.js
इस वीडियो में तैमूर का क्यूटनेस भरा अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. जिस वजह से खास तौर पर इस वीडियो को यूजर्स बार-बार देख रहे हैं. तैमूर आकर अपने पिता से पूछते हैं कि इस फोटो में क्या हो रहा है? यह सुनकर सैफ कन्फ्यूज हो जाते हैं और तैमूर से ही पूछते हैं कौन सा फोटो? जिसके बाद तैमूर उनके लाइव वीडियो की तरह इशारा करते हुए बोलते हैं ये फोटो और फिर वहां से चले जाते हैं. जिस पर सैफ अली खान कन्यूज हो जाते हैं.
View this post on Instagram
My Easter bunnies for life
Happy Easter everyone… #StayHome #StaySafe
//www.instagram.com/embed.js
इस वीडियो से पहले भी सैफ और तैमूर का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वीडियो चैट के दौरान तैमूर बीच में आ जाते हैं और फिर सैफ उन्हें गोद में बैठा लेते हैं.
View this post on Instagram
Fall i̶n̶ ̶l̶o̶v̶e̶ asleep… #Mess
//www.instagram.com/embed.js
घर में रहते हुए सैफ अपने बेटे के साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं. कभी वह तैमूर के साथ पौधे लगाते हैं तो कभी उनके साथ पेंटिंग करते हुए नजर आते हैं. बीते दिन सैफ और करीना का गार्डन डेट का फोटो भी काफी वायरल हुआ था. जिसमें दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.
