बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. इन दोनों को कई बार एक साथ मस्ती करते हुए देखा जा चुका है. जिसके बाद अब एक बार फिर से इन दोनों भाई बहनों की जोड़ी की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है. सारा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है. जिसमें वह इब्राहिम के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
Red nose reindeer
White snowflake
Virgin eggnog
Christmas cake
Get the party started
It’s Christmas Eve for heavens sake
//www.instagram.com/embed.js
इस वीडियो में सारा और इब्राहिम अपनी नॉक-नॉक सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले वीडियो की तरह ही यह वीडियो भी बहुत ही मजेदार है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है – ‘फिलहाल हम एक साथ रह रहे हैं. हम सब एक बेवकूफ, एक जोक. इस समय इब्राहिम और बहन आप मोक कर सकते है.’
View this post on Instagram
For now, we all live under a rock
All of us- the nerd
the jock
In the meantime Ibrahim and sister you can mock
While we do our favourite Knock Knock
#knockout
//www.instagram.com/embed.js
इस वीडियो की शुरुआत में सारा पहले इब्राहिम से कहती हैं – ‘नॉक-नॉक’. जिसके जवाब में इब्राहिम उनसे पूछते हैं – ‘कौन है’. तो सारा कहती हैं – ‘टैंक ’. फिर इब्राहिम ने सारा से पूछा ‘टैंक हू’. तब सारा ने कहा – ‘वेलकम’. सारा का यह जवाब सुनकर इब्राहिम कन्फ्यूज हो जाते हैं और उनसे इस बारे में पूछते हैं तो सारा जवाब देती हैं – ‘टैंक यू’ का जवाब ‘वेलकम’ होता है. सारा का यह जवाब सुनकर इब्राहिम अजीब से एक्सप्रेशन देने लगते हैं. जो बहुत ही क्यूट लगते हैं.
View this post on Instagram
The only thing that we can always agree on is Singh is King
![]()
//www.instagram.com/embed.js
सारा के इस वीडियो पर यूजर्स के ढेरों लाइक्स आ चुके हैं और कई मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. इस वीडियो से पहले भी सारा और इब्राहिम का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें भी ये दोनों इसी तरह की मस्ती करते हुए नजर आए थे.
View this post on Instagram
Throwback to when you could…
But for now #stayhome #staysafe and don’t go knocking
//www.instagram.com/embed.js
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को आखिरी बार ‘लव आज कल’ फिल्म में देखा गया था. जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ ख़ास पसंद नहीं किया. लेकिन इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ था. जिसके बाद अब सारा लगातार अपने सोशल मीडिया अपडेट्स की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हैं.
