
सुभाष घई ने सलमान और आमिर संग कार्तिक की पुरानी फोटो शेयर की
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के नंबर वन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने साल 2011 में लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने कॉमिक सेंस और शानदार स्क्रीन अपीयरेंस से फिल्म मेकर्स का दिल जीत लिया। अब लगता है कि इस लिस्ट में ‘परदेस’ के डायरेक्टर सुभाष घई भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें आमिर खान और सलमान खान के साथ कार्तिक भी नज़र आ रहे हैं।
ये फोटो साल 2015 की है। इस दिन फिल्ममेकर की बर्थडे पार्टी थी। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘साल 2015 में मेरे बर्थडे बैश पर मैंने कार्तिक आर्यन की आंखों में एक बड़ा सपना देखा, जो मेरी आखिरी फिल्म ‘कांची’ में हीरो था। आमिर खान और सलमान खान जैसा सुपरस्टार बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.. आज मैं कार्तिक पर गर्व महसूस करता हूं कि वो सफलता की सीढ़ी पर चढ़कर यहां तक पहुंचा है। मेरी शुभकामनाएं।’
On my birthday bash 2015 I saw the dreams in Kartik Aryan’s eyes who was hero of my last film #KAANCHI working hard to be superstar like aamir khan N salman khan 😊
Today I am glad n proud of Kartik @TheAaryanKartik
he has caught the ladder of success. My blessings🙏🏽 pic.twitter.com/BDamJL1GAx— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) April 26, 2020
कार्तिक आर्यन की फिल्मों की बात करें तो वो ‘लव आज कल’ में नज़र आए थे, जो इसी साल 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। इसमें सारा अली खान भी लीड रोल में थीं। अब कार्तिक ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे।
