
अरुण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाया था
रामायण में राम का किरदार निभाकर सफलता का मुकाम हासिल करने वाले एक्टर अरुण गोविल ने हाल ही में ट्विटर पर कहा था कि उन्हें राज्य या केंद्र सरकार की तरफ से कोई सम्मान प्राप्त नहीं हुआ है। अब उन्होंने कहा है कि उनकी कोई अवॉर्ड पाने की आकांक्षा नहीं है।
एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था। कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी। हालाँकि, राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवार्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है। आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद #Ramayan #AwardforRamayan’
मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था।कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी।
हालाँकि राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवार्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है। आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद 🙏! #Ramayan #AwardforRamayan https://t.co/mBEC74tK43— Arun Govil (@arungovil12) April 27, 2020
इससे पहले अरुण गोविल ने ट्वीट किया था, ‘चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूँ, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहाँ तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूँ, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया. #रामायण’
चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूँ, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहाँ तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूँ, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया. #रामायण https://t.co/C91yuJClMr
— Arun Govil (@arungovil12) April 25, 2020
इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें सम्मान देने के लिए चर्चा होने लगी। फैंस ने रामाण के अन्य किरदारों को भी अवॉर्ड देने की मांग की।
गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है। ऐसे में सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया है। इसी दौरान दूरदर्शन ने पुराने धारावाहिक जैसे रामायण, महाभारत और शक्तिमान का पुन: प्रसारण करना शुरू किया। रामायण को उस जमाने की तरह ही इस बार भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसी वजह से इसके किरदार इन दिनों लाइमलाइट में हैं।
