यह घटना मथुरा रोड पर हुई। मौके पर पुलिस को पता चला भूपिन्द्र अपने भाई नवीन (दूल्हा) को लेकर संजय कॉलोनी ओखला फेस टू जा रहा था। नवीन की शादी पहले से तय थी। पीकेट स्टाफ ने शादी की बात पता चलने पर दूल्हे को दूसरे वाहन की व्यवस्था कर उन्हें शादी वाली जगह तक पहुंचाया।

