- अंडर-12 शतरंज चैम्पियन रह चुके हैं युजवेंद्र चहल
- विश्व शतरंज महासंघ की वेबसाइट में भी हैं शामिल
शतरंज मास्टर से क्रिकेटर बने युजवेंद्र चहल ने रविवार को चेस डॉट काम की ओर से आयोजित ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी खेल ने उन्हें क्रिकेट के मैदान पर संयमित होना सिखाया. पूर्व राष्ट्रीय अंडर-12 शतरंज चैम्पियन चहल ने विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था और वह विश्व शतरंज महासंघ की वेबसाइट में भी शामिल हैं. उनकी ईएलओ रेटिंग 1956 है.
भारतीय क्रिकेटर चहल ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता और अंतरराष्ट्रीय मास्टर राकेश कुलकर्णी से बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘शतरंज ने मुझे संयम बरतना सिखाया. क्रिकेट में आप भले ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो, लेकिन आपको शायद विकेट नहीं मिलें.’
उन्होंने कहा, ‘इसी तरह एक टेस्ट मैच में आपने दिन में भले ही अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं मिले हों, लेकिन आपको अगले दिन वापस आकर गेंदबाजी करनी होती है इसलिए आपको संयमित होने की जरूरत होती है. शतरंज ने इसमें मेरी काफी मदद की है. मैंने धैर्य बरतकर बल्लेबाज को आउट करना सीखा.’
Star cricketer @yuzi_chahal was LIVE along with the Desi boys @iam_abhijeet & @itherocky at https://t.co/5TJBUnOLCA & https://t.co/NypPiUTKIR
“Chess has given me patience which helped me bowl – especially in the long spells” says @yuzi_chahal pic.twitter.com/rXzBBHmctJ
— Chess.com – India (@chesscom_in) April 5, 2020
शतरंज से ज्यादा दिलचस्पी क्रिकेट में थी
चहल से शतरंज के बजाय क्रिकेट को चुनने के फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनकी क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी थी. भारत के लिए 52 वनडे और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके चहल ने कहा, ‘मुझे शतरंज और क्रिकेट के बीच चयन करना था मैंने अपने पापा से बात की और उन्होंने कहा कि तुम्हारी मर्जी है. मेरी क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी थी, तो मैंने इसे चुना.’
अगर आईपीएल हो रहा होता तो वह विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में खेल रहे होते, लेकिन अभी वह लॉकडाउन के समय में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे परिवार के साथ समय बिताने का ज्यादा समय नहीं मिलता. कई साल के बाद मैं घर पर हूं. मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं. यह अच्छा और नया अनुभव है. मैं देर रात सोता हूं और सुबह देर से उठता हूं और शाम में परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताता हूं.’
चहल के आदर्श हैं महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न
उन्होंने कहा कि उनके आदर्श महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न हैं और जब भी संभव होता है वह शतरंज देखते हैं और ऑनलाइन गेम खेलते हैं. चहल ने इंग्लैंड में 2019 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के विकेट को अपने सर्वश्रेष्ठ विकेट में से एक करार दिया. उन्होंने कहा, ‘यह मेरा पहला विश्व कप था. मैंने फाफ को आउट किया जो बड़े मैच में बड़ा विकेट था.’
चहल ने अपनी गेंदबाजी के बारे में कहा, ‘मैं भी गेंदबाजी करते हुए काफी योजना बनाता हूं और विकेटकीपर से चर्चा करता हूं. जैसे मैं माही भाई (एम एस धोनी) को बताता था कि मैं कैसे गेंदबाजी करूंगा.’ उन्होंने साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की ताकि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद मिले.
चहल ने कहा, ‘कृपया घर पर रहिए, आपके लिए यह नायक बनने का मौका है. हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट रहना होगा. आप पढ़ सकते हो, डांस सीख सकते हो, खाना बनाना सीख सकते हो, इस समय में नयी चीजें करना सीखिए.’
Source :aajtak.intoday.in
