
प्रकाश राज ने आम बेचते हुए बेटे की फोटो शेयर की
लॉकडाउन में आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सभी सितारे अपने घरों में कैद हो गए हैं। स्टार्स इन पलों का इस्तेमाल कई तरह से कर रहे हैं। कुछ एक्सरसाइज कर रहे हैं तो कुछ मस्तीभरे वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में मशहूर एक्टर प्रकाश राज भी अपने बाग में आम उगा रहे हैं। उनके बेटे वेदांत ने उनके उगाए आमों को क्यूट अंदाज में बेचने की कोशिश की है, जिसकी फोटो एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं।
इस फोटो में वेदांत आम के ढेर के पास बैठा नजर आ रहा है। फोटो के कैप्शन में प्रकाश राज ने लिखा है- मेरा बेटा, आम बेचने वाला। हमारे फार्म हाउस पर प्रकृति से बातचीत में व्यस्त है। घर पर रहें, सेफ रहें, ये वक्त भी गुजर जाएगा।
प्रकाश इन दिनों अपने फार्म हाउस पर वेदांत संग समय बिताते नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने वेदांत संग एक बछड़े के साथ वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बछड़े के साथ दोस्ती करते नजर आ रहे थे। इस वीडियो में प्रकाश राज कह रहे थे कि हमें इसके साथ दोस्ती करनी है। कैप्शन में प्रकाश ने लिखा कि प्रकाश राज फाउंडेशन हजारों फैमिलीज की मदद कर रहा है। कुछ उनके फार्म हाउस पर भी फंसे हैं। वे जनता से अपील कर रहे हैं कि सरकार का सहयोग करें और घरों में सेफ रहें।
#lockdown extends… #prakashrajfoundation has reached out to more than thousand families..now we have 30 stranded fellow citizens in my farm .. will continue to look after them 🙏🙏 please co operate with the government.. stay home stay safe .. a moment for you from my farm pic.twitter.com/2l6avQFdXF
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 12, 2020
प्रकाश अपने बेटे वेदांत को प्रकृति के साथ दोस्ती करना सिखा रहे हैं ताकि वो प्रकृति का संरक्षण कर सके। एक्टर का ये प्रयास काफी सराहा जा रहा है।
