करगहर. प्रखंड के अररूआं ग्राम पंचायत के भलुनी गांव में शुक्रवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त मिलने वाले राशन नहीं मिलने से आक्रोशित लाभुकों ने जबिप्र दुकानदार के समक्ष जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे संतोष भगत ,धर्मराज भगत, मोहन साह, डब्ल्यू मियां, उस्मान मियां ,रोगी पासवान, भिखारी पासवान, विंध्याचल साह, मुस्तकीम हजाम, पारस पासवान, अर्जुन पासवान सहित दो दर्जन से भी अधिक लाभुकों ने बताया की भलुनी गांव के डीलर श्याम नारायण के द्वारा मुफ्त वितरण करने वाले अनाजों का कालाबाजारी किया जा रहा है।
गरीबों तक पहुंचने वाले अनाज को बाजारों तक पहुंचा कर गरीबों का हक मार रहे हैं। लाभुकों ने बताया कि राशन वितरण में पहले से ही डीलर का मंशा साफ नहीं है। कई ऐसे लाभुक हैं जिन्हें एक साल से राशन नहीं मिल रहा है। जब इनका विरोध करते हैं तो यह मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं। यही हाल शुक्रवार को भी हुआ।
