- केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की आवाजाही की पाबंदी में ढील दी है
- राजद नेता शिवानंद तिवारी ने पूछा है कि सरकार 30 लाख लोगों को वापस लाने के लिए बसों का प्रबंध कैसे करेगी?
पटना. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की आवाजाही की पाबंदी में ढील दी है। इसके बाद दूसरे राज्यों से बिहार लौटने वाले लोगों को आसानी होगी। लेकिन, इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है।
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि 30 लाख प्रवासी मजदूर बाहर फंसे हैं। उनको लाने के लिए कितनी बसों की जरूरत होगी? नीतीश कुमार इंजीनियर हैं और उनकी गणित बहुत अच्छी है। बिहार सरकार यह बताए कि बसों का किस प्रकार प्रबंध करेगी।
छात्रों और मजदूरों की घर वापसी को लेकर राजद के बयान पर जदयू नेता और बिहार सरकार में जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पेट दर्द हो तो सिर दर्द की दवा खाने से बीमारी ठीक नहीं होती है। देश अभी कोरोनावायरस से लड़ रहा है और किसी को राजनीति का वायरस पकड़ा है तो हम कोई मदद नहीं कर सकते।
