<li>भीड़भाड़ वाली किसी भी गतिविधि पर प्रतिबंध</li>
<li>जरूरी चीजों के ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं</li>
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा फैसला किया. इसके तहत प्रदेश के 15 जिलों में कोरोना के हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. हॉटस्पॉट वे इलाके हैं जहां कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है. सरकार ने इन इलाकों को सील करने का फैसला किया है. यहां दुकान से लेकर बैंक तक बंद होंगे और जरूरी सामान घर मुहैया कराए जाएंगे. आइए जानते हैं क्या हैं इसके मायने-
- सील किए गए इलाकों में किसी भी तरह के काम के लिए लोगों को बाहर निकलने की मनाही होगी.
बेहद जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए भी सिर्फ होम डिलीवरी होगी. ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
- सरकार एक सेंट्रलाइज्ड कॉल सेंटर बनाएगी जहां पर जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दे सकते हैं.
इन सभी पंद्रह जिलों मे दिए गए लॉकडाउन पास की फिर से समीक्षा होगी और जिनके लिए बेहद जरूरी होगा उन्हीं को पास दिए जाएंगे.
सब्जी, फल मंडियां और भीड़भाड़ वाली किसी भी गतिविधि पर पूरे जिले में प्रतिबंध होगा.
सील इलाके के बाहर आने-जाने पर रोक के दौरान दोषी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा.
प्रभावित इलाके को सील करके हर घर का सैनिटाइजेशन किया जाएगा.
कोरोना की अवधि में यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट अब पूरी तरह से बंद रहेंगे
1.आगरा– 22
2.गाजियाबाद– 13
3.नोएडा– 12
4.कानपुर- 12
5.वाराणसी– 4
6.शामली– 3
7.मेरठ– 7
8.बरेली– 1
9.बुलंदशहर– 3
10.बस्ती– 3
11.फिरोजाबाद– 3
12.सहारनपुर– 4
13.महराजगंज– 4
- सीतापुर– 1
15.लखनऊ–12
Source :aajtak.intoday.in
