- लाॅकडाउन में जरूरतमंदाें तक खाना पहुंचाने के लिए जुटी है कई स्वयंसेवी संस्थाएं
पाली. काेराेना संक्रमण की इस लड़ाई में जरूरतमंदाें की सहायता करने के लिए हर काेई आगे आ रहा है। नगर परिषद में ठेकेदारी का कार्य करने वाले ओमप्रकाश वैष्णव भी इनमें से एक है। वे अपनी मां सुंदरदेवी की स्मृति में पिछले 24 दिनाें से जरूरतमंदाें के लिए खाना बनवाकर वितरित कर रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि प्रतिदिन 200 लाेगाें में खाना वितरित किया जा रहा है। भाेजन के पैकेट वितरण करने में मनोज सांखला, हुकमीचंद, लालजी, अंकित रांका, उमेश सांखला, नटवर वैष्णव, मुकेश, गाैरव सैन, माेंटू भाई, शुभम जांगिड़, हेमराज माली आदि का सहयाेग उनकाे मिल रहा है।
इसी प्रकार श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केंद्र द्वारा भी भाेजन के पैकेट वितरण करने का कार्य जारी है। अध्यक्ष सज्जनराज धारोलिया, मंत्री गौतमचन्द भंसाली व कोषाध्यक्ष बाबूलाल सालेचा ने बताया कि प्रतिदिन जरूरतमंदाें अाैर क्वारेंटाइन डाॅक्टर तक खाने के पैकेट पहुंचाने के साथ मास्क वितरण किया जा रहा है। इसमें भंवरलाल सालेचा, गौतमचंद चौपड़ा, जीतो, शांतिलाल, अजयकुमार, संजय मेहता, राजेंद्र खेतावत, पारसमल गुलेच्छा, गाैतमचंद सुराणा अादि का सहयाेग मिल रहा है। इधर, भालेलाव राेड राजेंद्र नगर में सिद्धि विनायक नवयुवक मंडल द्वारा प्रतिदिन 400 खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे है। मुकेश गाेस्वामी ने बताया कि इसमें पार्षद हीरा देवी गोस्वामी, गौतम शर्मा, हरीश शर्मा, प्रद्युमन वैष्णव, जगदीश मेघवाल, अनिल जाट, राधेश्याम बांदर, देवेंद्र सिंह, दीपक गोपलानी, ज्योतिष बंजारा, महेंद्र नाथ, मुनिया देवी, इंदिरा देवी, कांता देवी आदि का सहयाेग मिल रहा है।
