- साइमंड्स फिलहाल बोरिस जॉनसन से रह रहीं अलग
- कोरोना संक्रमित जॉनसन अब भी आइसोलेशन में हैं
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने बताया है कि वो भी कोरोना वायरस जैसे लक्षण महसूस कर रही हैं. हालांकि साइमंड्स ने बताया है कि उनका टेस्ट नहीं हुआ है और वह एक हफ्ते से आराम कर रही हैं. साइमंड्स फिलहाल बोरिस जॉनसन से अलग रही हैं क्योंकि PM जॉनसन पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आइसोलेशन में हैं.
Being pregnant with Covid-19 is obviously worrying. To other pregnant women, please do read and follow the most up to date guidance which I found to be v reassuring: https://t.co/JPvIDeB3l6
— Carrie Symonds (@carriesymonds) April 4, 2020
ब्रिटेन के अखबार मिरर के मुताबिक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद उनकी गर्भवती मंगेतर कैरी साइमंड्स में भी कोरोना के लक्षण देखे गए हैं. हालांकि, साइमंड ने कहा है कि एक हफ्ते के आराम के बाद वह बेहतर महसूस कर रही हैं. साइमंड्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.
कैरी साइमंड्स ने ट्वीट किया कि सात दिन आराम करने के बाद अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं. उन्होंने लिखा, ‘मैंने पिछला हफ्ता बिस्तर पर कोरोना वायरस के मुख्य लक्षणों के साथ बिताया है. मैंने टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं समझी थी और सात दिनों के आराम के बाद, मैं बेहतर महसूस कर रही हूं और मेरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.’
कैरी साइमंड्स ने गर्भवती महिलाओं के लिए सलाह साझा की है, जिन्हें सबसे अधिक जोखिम वाली श्रेणियों में से एक माना जा रहा है, उन्होंने रॉयल कॉलेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियन और स्त्री रोग विशेषज्ञों का एक लिंक ट्वीट किया है. कैरी साइमंड्स ने ट्वीट किया: “कोविड-19 के साथ गर्भवती होना स्पष्ट रूप से चिंताजनक है. उन्होंने लिखा, ‘अन्य गर्भवती महिलाएं इसे पढ़ें और जरूरी सलाह का पालन करें, मुझे ये ज्यादा ठीक लग रहा है.’
Source :aajtak.intoday.in
