बेतिया. इनरवा थाना क्षेत्र के बरवा परसौनी गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में छुड़ाने गए एक व्यक्ति की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक बरवा परसौनी गांव निवासी शिवशंकर प्रसाद(38 वर्ष) है। इस घटना में चार लोग घायल हो गए है। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
इधर, पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही बरौनी गांव पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
