पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सरकार की तरफ से मृतक के परिवार को पांच लाख मुआवजा देने का ऐलान भी किया है. प्रयागराज एसएसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने और घटना को मजहबी रंग नहीं देने की अपील की है. उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह 9:30 बजे की है. जब दोनों के बीच विवाद बढ़ा और आरोपी शख्स ने गोली चला दी. शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को फोन कर इस बात की सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल किसी तरह की आशंका को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
Source :aajtak.intoday.in
