यानी एक परिवार के दो सदस्य पॉजिटिव हुए जिन्हें सीआईसी वाईएमसीए भेज दिया गया। प्रशासन में 175 घरों के 800 लोगों की स्क्रीनिंग की तो एक व्यक्ति में लक्षण मिले जो साकेत के पीएसआरआई में डायलिसिस कराते थे। जांच में वो भी पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ पूरे पिलंजी गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 पहुंच गई है।
नई दिल्ली डीएम तनवी गर्ग ने पिलंजी गांव के मकान नंबर पी-65 और पी-184 के 50 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन और उसके बाद के 25 मीटर दायरे को बफर जोन बना दिया है। इसमें साफ कहा गया है कि हाई रिस्क वालों का टेस्ट कराएं और रिपोर्ट आने तक होम क्वारेंटाइन रखें। इस बीच निरंकारी गली, नक्षत्र गली, नाला बोरिंग गली, रावण वाली गली, जमिला मस्जिद बाॅउली, दरगाह गुरुद्वारा वाली गली, थाने वाली गली और टर्मिनल वाली गली कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। एरिया में सिर्फ एक एंट्री और एग्जिट प्वाइंट रहेगा।
