बिग बॉस 13 के घर में हम सभी ने बहुत से एक्टर्स को करीब आते देखा. जहां कुछ की दोस्ती हुई तो वहीं कुछ एक दूसरे के प्यार में पड़े. इन्हीं में से एक है पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की जोड़ी. पारस और माहिरा की नजदीकियों के चर्चे, बिग बॉस के घर के अन्दर और बाहर खूब हुए. अब जब ये दोनों शो से बाहर आ चुके हैं तब भी इनके रोमांस के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.
हाल ही में पारस छाबड़ा ने अपना टिक टॉक पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे पंजाबी गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने माहिरा शर्मा को भी टैग किया. इसके साथ ही उन्होंने #mymoon और #pahira का इस्तेमाल भी किया. ऐसे में सभी सोचने लगे कि क्या पारस, माहिरा को मिस कर रहे हैं. इसका तो पता नहीं लेकिन कमेंट्स में पारस ने माहिरा के लिए अपना प्यार जरूर दिखाया है.
सोशल मीडिया पर प्यार
वीडियो शेयर करते हुए पारस ने लिखा, ‘#mymoon मेरा नया फेवरेट. @officialmahirasharma @amritmaan106#paraschhabra #abrakadabraparaschabbra #biggboss13 #pahira #colors.’ इस पोस्ट पर माहिरा ने हाई फाइव और स्माइली कमेंट की तो वहीं पारस ने इसके बदले में उन्हें किस वाली इमोजी दी.
View this post on Instagram
ऐसे में फैन्स ने भी चुटकी लेने में देर नहीं की. एक यूजर ने लिखा, ‘ओये होए प्यार.’ तो दूसरे ने लिखा, ‘मतलब भाभी ने हां कर दी.’
बता दें कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है. दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं. इन दोनों ने मिलकर बारिश गाने के म्यूजिक वीडियो में काम किया था. दोनों की केमिस्ट्री की खूब तारीफ भी हुई थी. माना जाता है कि बिग बॉस 13 में पारस और माहिर की नजदीकियों को देखकर ही उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से उनका रिश्ता टूटा है.
Source :aajtak.intoday.in
