- साल में सिर्फ एक दिन खुलता है मंदिर का पट, हर साल हजाराें लाेग करते थे बाबा बद्रीनाथ की पूजा
दरभंगा. यह है शहर के वाजितपुर स्थित बद्रीनाथ मंदिर में विराजमान बाबा बद्रीनाथ, लक्ष्मी, गणेश, उद्धवजी, गरूरजी, ब्रह्माजी एवं नर-नारायण की प्रतिमाएं। इस मंदिर की खासियत है कि इसका पट पूरे साल में सिर्फ एक दिन अक्षय तृतीया के दिन ही खुलता है अाैर श्रद्धालु मंदिर में विराजमान प्रतिमाओं का दर्शन व पूजा-अर्चना करते हैं। तकरीबन 18 से 20 हजार लोग हर साल अक्षय तृतीया के दिन दर्शन के लिए आते थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण इस बार मंदिर में आने के लिए लोगों की मनाही थी। इसीलिए सिर्फ पुजारियों ने ही पूजा की।
