- प्रधानमंत्री मोदी बोले- मास्क की बजाय गमछा से फेस कवर करें
- बीजेपी नेता ने पीएम से कहा- आपके लिए पूरा जीवन न्योछावर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश-विदेश के लोगों से बातचीत कर कोरोना वायरस के संकट से निपटने के उपायों पर चर्चा कर रहे हैं. इसी क्रम में वो अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नेताओं से अलग-अलग फोन पर बात कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. पीएम मोदी और बीजेपी के वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के बीच फोन पर क्या-क्या बात हुई….जानने के लिए पढ़िए.
हंसराज विश्वकर्मा और पीएम मोदी की पूरी बातचीत
पीएम ऑफिस- हैलो नमस्कार हंसराज विश्वकर्मा जी से बात हो रही है?
हंसराज- हां.
पीएम ऑफिस- मैं पीएम निवास स्थान से बोल रहा हूं.
हंसराज- अच्छा बताएं.
पीएम ऑफिस- पीएम साहब बात करना चाहते हैं, मैं दे रहा हूं.
पीएम ऑफिस- हंसराज जी मैं पीएम साहब को दे रहा हूं, पीएम साहब बात करेंगे.
नरेंद्र मोदी- हैलो.
हंसराज- प्रणाम-प्रणाम…बहुत आभार.
पीएम मोदी- कैसे हो हंसराज जी?
हंसराज- बढ़िया हूं आपका आशीर्वाद है, बढ़िया है सब.
पीएम मोदी- परिवार के सब?
हंसराज- सर सब बहुत अच्छे हैं.
पीएम मोदी- क्या स्थिति है जिले में?
हंसराज- इस समय तो ठीक है. बढ़िया चल रहा. वहीं, दो जगह लोहता और गंगापुर में वो लगा है, बाकी सब कार्यकर्ताओं का देखभाल हम सभी लोग कर रहे हैं. मास्क बनवा रहे हैं.
पीएम मोदी- देखिए मास्क बनवाने के चक्कर में पड़ने के बजाय अपने यहां उत्तर प्रदेश में तौलिया लेकर गले में लगाते हैं ना…
हंसराज- हां हां..
पीएम मोदी- उसी से मुंह बांधने की आदत डालो भाई…घर का जो तौलिया होता है ना.
हंसराज- जी जी.
पीएम मोदी- उसी से मुंह बांधने की आदत डाल दो, ये जो फैशनेबल मास्क है, वो डॉक्टरों के लिए चाहिए.
हंसराज- ठीक…ठीक.
पीएम मोदी- इसकी कोई जरूरत नहीं. बिना कारण खर्चा करते हैं टाइम खराब करते हैं हम.
हंसराज- ठीक…ठीक.
पीएम मोदी- हम अपना जो कंधे पर स्कार्फ रखते हैं..गमछा…वही गमछा ही बांध लेना चाहिए.
हंसराज– जी हां.
पीएम मोदी- जो सिंपल है उसी की ही आदत डालो.
हंसराज- रत्नाकर भाई साहब और सुनील बंसल जी का आदेश था आज फोन आया था.
पीएम मोदी- उनको समझाइए. कहिए, बोलिएगा कि मोदी जी ने कहा है. यही कहिए पैसा क्यों खर्च करते हो, वो मास्क तो उन डॉक्टर को चाहिए, सफाई कर्मचारियों को चाहिए जिन्हें काम करना होता है.
हंसराज- जी जी ठीक है.
पीएम मोदी- दूसरा जो अरोग्य सेतु ऐप है जो है.
हंसराज- वो डाउनलोड हो गया है. आज टीम आई थी. सब कार्यकर्ताओं को करा रहा हूं.
पीएम मोदी- बहुत बड़ी ताकत लगाना चाहिए, एक भी छूटना नहीं चाहिए. एक भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए, इस मिशन पर काम कीजिए.
हंसराज- छूटेंगे नहीं सब लोग युद्ध स्तर पर रहते हैं.
पीएम मोदी- लोगों के मन में भाव क्या है?
हंसराज- भाव तो आपके प्रति समझ लीजिए कि लोग आपको भगवान मान रहे हैं. हम कार्यकर्ता के साथ बाकी जनता भी. कार्यकर्ता तो कर ही रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के, लेकिन जनता भी आपके प्रति समझ लीजिए लोग कहते हैं कि भाई कि ये भगवान आया है. ये है भाव और जो आपके द्वारा मार्गदर्शन मिलता है उस पर शत प्रतिशत लोग एक दम करने के लिए तैयार रहते हैं. आदेश आया नहीं कि लोग तैयारी पूरी करने लगते हैं. कभी आपके खिलाफ हम लोगों ने छह साल में एक बार भी सुने नहीं हैं. हमारा ये दूसरा कार्यकाल है प्रधानमंत्री जी आपके लिए तो हम लोग पूरा जीवन ही न्योछावर कर देते हैं.
पीएम मोदी- हां आप कार्यकर्ताओं की तपस्या ही है, जिसके कारण अपन काम कर पा रहे हैं भाई. चलिए बहुत जल्दी सब ठीक हो जाए, समस्याओं का समाधान हो जाए.
हंसराज- आपकी कोशिश निश्चित तौर पर हम लोगों का साहस बढ़ा रही है.
पीएम मोदी- ठीक है न.
हंसराज- प्रणाम आपका बहुत-बहुत आभार.
पीएम मोदी- थैंक्यू थैंक्यू.
Source :aajtak.intoday.in
