- मधेपुरा का मामला, हादसे के बाद लोगों ने किया हंगामा
मधेपुरा. शहर के पश्चिमी बाइपास में शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे नए बस स्टैंड के पास एक युवक द्वारा बाइक रोकने में सेकंड भर की देरी करने पर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी ने बाइक पर सवार वृद्ध महिला के सिर पर डंडे मार दिए। इससे उसका सिर फट गया। युवक के साथ ही वृद्धा भी गिर गई।
गंभीर रूप से जख्मी होेने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल से उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दरभंगा में वृद्धा की मौत हो गई। सहरसा जिले की रहनेवाली 55 वर्षीया उर्मिला देवी को आंख में तकलीफ थी। वेे नाती कल्याण कुमार के साथ डॉक्टर के यहां इलाज कराने के लिए जा रहीं थी।
बोले मजिस्ट्रेट-पुलिस ने रुकने को बोला था
चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार दास के साथ एक दारोगा चंद्रप्रकाश चंद्र, एक प्रशिक्षु दारोगा बब्लू कुमार, हवलदार पोल हेम्ब्रम, कांस्टेबल शंकर कुमार, पप्पू कुमार तैनात थे। चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार दास ने बताया कि पुलिस ने रुकने के लिए कहा। लेकिन वह बाइक लेकर भागने लगा। इसी दौरान सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकराई।
