पुलिस ने बताया गली नंबर दो जगतपुरी में शिल्पी परिवार के साथ रहती थी। उसका पति कमाल एक कंपनी में नौकरी करता है। यह परिवार करन सिंह के घर पहली मंजिल पर किराए पर रह रहा था। घर में सीलन की समस्या थी, इसे लेकर वह कई बार मकान मालिक को उसे ठीक करवा लेने के बारे में बोल चुके थे। शनिवार रात कमाल, पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे थे तभी तीन बजे छत का एक हिस्सा उनके ऊपर गिर गया। बच्चे तो बाल बाल बच गए लेकिन दंपति जख्मी हो गए। घटना का पता चलने पर घायल दंपति काे पड़ोसियों ने हेडगेवार अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। घर पहुंचने पर महिला की अचानक से तबीयत खराब हो गई, जिसने बाद में दम तोड़ दिया।
