कोरोना के खौफ से कल तक शहरों में सन्नाटा छाया रहता था। लेकिन अब कोरोना ने अपना अपना कदम गांवों की तरफ भी बढ़ा दिया है। कैमूर में जिस तरह से कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, उससे गांवों में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कल तक दुर्गावती का वह गांव जहां सब कुछ लॉकडाउन के बीच आहिस्ता आहिस्ता गतिमान था। वहां की गतिविधियां अचानक ठहर सी गईं हैं। कोरोना का खौफ लोगों के दिलो दिमाग में समा गया है। गांव के लोग दहशत में हैं।
