- उपराष्ट्रपति नायडू ने हिंदी में ट्वविट करके छात्रों को सलाह दी, बड़ी संख्या में यूजर्स ने किया समर्थन
- एक यूजर ने जवाब दिया, नई भाषा सीखने के लिए भी तो मोबाइल ही चलाना पड़ेगा, एक ने पूछा, मोबाइल के बिना आपकी बातें कैसे मालूम चलेंगी?
नई दिल्ली. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन कर रखा है। सारे स्कूल-कॉलेज, कार्यालय बंद हैं। कई सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान बच्चों के टीवी देखने और मोबाइल के इस्तेमाल में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में सोमवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्विट किया ”प्यारे विद्यार्थियो, सारा दिन मोबाइल में ही मत लगे रहो। लॉकडाउन के इस समय का सदुपयोग करो, व्यायाम करो और एक नई भाषा सीखो।” नायडू का यह ट्विट देखते ही देखते वायरल हो गया। बड़ी संख्या में यूजर्स ने उपराष्ट्रपति का समर्थन किया तो कई ने फनी जवाब भी दिया। एक यूजर ने लिखा कि सर, अगर मोबाइल नहीं चलाएंगे तो नई भाषा कैसे सीखेंगे? इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा कि मोबाइल से ही तो आप लोगों की बातें मालूम चल पाती हैं। देखिए यूजर्स ने क्या-क्या रिप्लाई किया…
प्यारे विद्यार्थियो,
सारा दिन मोबाइल में ही मत लगे रहो।
लॉकडाउन के इस समय का सदुपयोग करो, व्यायाम करो और एक नई भाषा सीखो।— Vice President of India (@VPSecretariat) April 13, 2020
एक यूजर ने फनी अंदाज में उपराष्ट्रपति को जवाब दिया-
बात तो बिल्कुल सही बोले आप।लेकिन यह भी बता देते की नई भाषा कैसे सीखे।जाहिर है तकनीक की मदद से यानी मोबाइल में तो लगा ही न रहना पड़ेगा।😂😂
— Manish kumar (@Manishkinazar) April 13, 2020
रूशांक नाम के यूजर ने लॉकडाउन का मतलब बताया-
LOCKDOWN ka matlab
L- Love your family
0- Opportunity
C- care
K:- Kill corona
D:- Discipline
O:- Organize
W:- Will power
N:- New Experience@MVenkaiahNaidu— Rushank (@RushankSoni97) April 13, 2020
कैप्टन घनश्याम नाम के यूजर ने उपराष्ट्रपति से नई भाषा सीखाने वाले ऐप के बारे में पूछा-
महामहिम उप राष्ट्रपति महोदय ,कृप्या बच्चों को ऑनलाइन विविध भाषा सीखने वाली ऐप से परिचित करा दें। धन्यवाद!
— Capt Ghanshyam (@capt_gk) April 13, 2020
रामबाबू नाम के यूजर ने कुछ इस अंदाज में जवाब दिया-
अरे उपराष्ट्रपति जी को कैसे पता चला कि सभी बच्चे मोबाइल में ही व्यस्त हैं।।😐
— Rambabu Soni (@sonirb1986) April 13, 2020
Source :www.bhaskar.com
