- वर्ल्ड कप के बाद से टीम में नहीं लौटे हैं धोनी
- नासिर हुसैन ने माना- अभी उनमें क्रिकेट बाकी
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शनिवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक आता है और इसलिए उन पर ‘संन्यास का दबाव बनाने’ वालों को एहतियात बरतनी चाहिए. हुसैन का मानना है कि भारत का यह पूर्व कप्तान अभी भी भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दे सकता है.
‘…उनके जैसा कोई नहीं मिलेगा’
नासिर हुसैन ने स्टार स्पोटर्स पर ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो में कहा,‘धोनी के जाने के बाद उनके जैसा कोई नहीं मिलेगा. उन पर संन्यास का दबाव बनाना सही नहीं है. सिर्फ धोनी को पता है कि वह किस स्थिति में हैं. आखिर में चयनकर्ताओं को फैसला लेना है और खिलाड़ी मौका मिलने पर खेलते हैं .’
Lawn time, no see!#Thala #WhistlePodu 🦁💛
PC: @SaakshiSRawat pic.twitter.com/UsWbkU6k0E
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 9, 2020
38 साल के धोनी ने आखिरी बार जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था. उसके बाद से उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे पूर्व दिग्गजों ने साफ तौर पर कहा है कि इतने लंबे ब्रेक के बाद उनके लिए वापसी करना मुश्किल होगा.
‘अभी भी भारतीय टीम को कुछ दे सकते हैं’
लेकिन हुसैन उनकी राय से इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने कहा ,‘क्या एमएस धोनी अभी भी भारतीय टीम को कुछ दे सकते हैं. मेरा मानना है कि बहुत कुछ.’
“Be careful what you wish for!”
Catch @nassercricket weighing in on @msdhoni‘s retirement alongside @jatinsapru, @KrisSrikkanth, and @VVSLaxman281 on #CricketConnected:
⌚: Every Saturday, 7 PM and 9 PM
📺: Star Sports & Disney + Hotstar pic.twitter.com/NqJ2GAbSCt
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 11, 2020
उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि विश्व कप के दौरान धोनी कुछ मौकों पर चूक गए, जब वह पारी की रफ्तार नहीं बढ़ा सके. यह शो शनिवार को शाम सात बजे प्रसारित किया जाएगा.
Source :aajtak.intoday.in
