बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री को दर्शक हमेशा से सराहते हैं. इन दिनों दोनों लॉकडाउन की वजह से ये दोनों भी घर में हैं और लगातार सोशल मीडिया अपडेट्स की वजह से सुर्ख़ियों में बने हैं और साथ ही साथ अपने फैंस से भी कनेक्टेड हैं. यह बात तो हम सभी जानते हैं कि ये दोनों ही सितारे बहुत बिजी रहते हैं जिस वजह से इन दोनों को एक दूसरे के लिए टाइम निकालना मुश्किल रहता है. जिस वजह ये दोनों इस समय एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर इन दोनों की मस्ती के फोटोज वायरल होते ही रहते हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है. जिसमें इन दोनों के बीच का प्यार साफ नजर आ रहा है. इन वीडियो में विराट कोहली अपने घर पर ही नजर आ रहे हैं और वह क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन जिस तरफ विराट कोहली बैठे थे वहां बहुत कम रोशनी थी जिसकी वजह से विराट का चेहरा भी सही दिखाई नहीं दे रहा था. विराट को देखते ही अनुष्का ने लाइट ऑन की. जिससे विराट थोड़ा हैरान हो गए. लेकिन जब उन्होंने देखा कि अनुष्का ने लाइट ऑन की है तो वह उन्हें देखकर मुस्कुराए और उन्होंने अनुष्का से कहा – ‘थैंक्स माय लव.’
View this post on Instagram
Thanks My Love
….says #ViratKohli as #AnushkaSharma switches on the lights during his chat with #ABDvilliers #friday #StayHomeStaySafe #india
//www.instagram.com/embed.js
इस क्यूट वीडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. साथ ही साथ विरूष्का के फैन पेजों पर यह वीडियो क्लिप खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो से पहले इन दोनों का एक वीडियो भी खूब वायरल हो चुका है जो अनुष्का ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया था. अनुष्का इस वीडियो में कहती हैं – ‘ए कोहली, कोहली चौका मार ना, ए कोहली, कोहली.’ अनुष्का शर्मा की इन बातों को सुन विराट कोहली अजीब सा रिएक्शन देते हैं.
View this post on Instagram
I thought he must be missing being on the field. Along with the love he gets from millions of fans, he must be especially missing this one particular type of fan too. So I gave him the experience
//www.instagram.com/embed.js
अनुष्का ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया था कि विराट अपनी क्रिकेट फिल्ड को याद कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने यह सब किया.
