ऋषि कपूर के जाने से हर कोई दु:खी है. सोशल मीडिया के जरिए सभी उनके जाने का दुःख जता रहे हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं. ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन के लिए आलिया भट्ट भी पहुंची थीं. जहां वह ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर को संभालते हुए नजर आई थीं. बता दें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और ऐसे में आलिया का उनके जाना तो लाजमी है. इसी के साथ आलिया ने सोशल मीडिया के जरिए भी ऋषि कपूर को याद करते हुए उनके लिए कुछ खास बातें लिखी हैं.
View this post on Instagram
love you
//www.instagram.com/embed.js
आलिया ने ऋषि कपूर की जिंदगी से जुड़े खास फोटोज शेयर करते हुए लिखा है- ‘क्या कह सकती हूं इस खूबसूरत आदमी के बारे में, जो मेरी जिंदगी में इतना ज्यादा प्यार और अच्छाई लेकर आए. आज हर कोई ऋषि कपूर के लीजेंड होने की बात करता है और मैंने पिछले दो सालों में एक दोस्त, चाइनीज फूड लवर, सिनेमा लवर, एक फाइटर, एक लीडर, एक सुंदर स्टोरीटेलर, एक अति उत्साही ट्विटर यूजर और एक पिता के रूप में जाना है.’
View this post on Instagram
//www.instagram.com/embed.js
आगे एक्ट्रेस ने लिखा – ‘इन पिछले दो वर्षों में मुझे जो प्यार मिला है, मैं इसे हमेशा संजोकर रखूंगी. मैं ब्रह्मांड का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे आपको जानने का मौका मिला. आज शायद हम में से अधिकतर लोग कह सकते हैं कि वह परिवार की तरह हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा ही महसूस करवाया. लव यू ऋषि अंकल. हम आपको हमेशा याद रखेंगे.’
View this post on Instagram
beautiful boys
//www.instagram.com/embed.js
आलिया के साथ ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी अपने पिता को याद करते हुए फोटोज साझा किए हैं. दरअसल लॉकडाउन की वजह से रिद्धिमा अपने पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाई थीं. लेकिन वह दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं.
View this post on Instagram
Papa I love you I will always love you – RIP my strongest warrior I will miss you everyday I will miss your FaceTime calls everyday! I wish I could be there to say goodbye to you ! Until we meet again papa I love you – your Mushk forever
//www.instagram.com/embed.js
अपने पहले पोस्ट में रिद्धिमा ने लिखा – ‘मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी. आपको अभी से बहुत मिस कर रही हूं पाप वापस आ जाओ ना.’
