बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर ऋषि कपूर आज इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उनके गाने से फिल्म इंडस्ट्री में ग़म का माहौल छा गया है. पिछले 2 सालों से एक्टर leukemia से ग्रसित थे और अपने इलाज के लिए वह न्यूयॉर्क भी गए थे. जहां फ़्लैट लेकर वह अपनी पत्नी नीतू कपूर के साथ रहे थे. उनके बेटे रणबीर कपूर समय-समय पर अपने पिता से मिलने के लिए न्यूयॉर्क भी जाते थे. रणबीर ही नहीं बॉलीवुड के कई सितारे ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे थे. वहां से आने के बाद ऋषि कपूर की हालत में काफी सुधार देखने को मिला था. ऋषि कपूर यह बात जानते थे कि शायद उनके पास ज्यादा समय नहीं है इसलिए उन्होंने कुछ इच्छाएं जताई थी लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि उनके बेटे रणबीर इन्हें पूरा नहीं कर पाए.
View this post on Instagram
That amazing feeling in your lows when there is Positivity
Happiness
Love
and that Wink
!!!!
//www.instagram.com/embed.js
कुछ समय पहले ही दिए एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने उनकी मौत से पहले उनके बेटे रणबीर कपूर शादी की इच्छा जताई थी. इस दौरान ऋषि कपूर ने कहा था कि जब उनकी शादी हुई थी. तब वह 27 साल के थे और रणबीर अब 35 साल के हो चुके हैं. एक्टर ने यह भी कहा कि रणबीर चाहें तो अपनी पसंद से किसी से भी शादी कर सकते हैं और उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. रणबीर जब भी शादी के लिए तैयार होंगे तो उन्हें खुशी होगी क्योंकि रणबीर की खुशी में ही उनकी खुशी है.
View this post on Instagram
Rate This Couple
. @aliaabhatt #RanbirKapoor #RK ._______________ Follow For More @ranbirkapoor143_
#RanbirKapoor #ranbirfan #RanbirKapoor143 #ranbir #Brahmastra #cute #brahmāstra #aliabhatt #ranbiralia #DeepikaPadukone #RanbirKapoorLove #Bollywood #vaanikapoor #hrithikroshan #shraddhakapoor #VarunDhawan #anushkasharma #VickyKaushal #katrinakaif #DeepikaPadukone #viratkohli #RanveerSingh #ShahrukhKhan #Rklove #RanbirKapoorFan #akshaykumar #SaraAliKhan #likesforlikes #followforfollowback
//www.instagram.com/embed.js
साथ ही ऋषि कपूर ने यह भी इच्छा जताई थी कि वह रणबीर के बच्चों को गोद में खिलाना चाहते हैं. हालांकि एक्टर ने यह भी कहा था कि वह अच्छी तरह जानते हैं कि रणबीर और उनके समकालीन एक्टर्स केवल अपने करियर पर फोकस करते हैं इसलिए वह इंडस्ट्री की महिलाओं खासतौर पर एक्ट्रेसेस से ही मिल पाते हैं. लेकिन रणबीर अपने पिता की यह इच्छा पूरी नहीं कर पाए. रणबीर कपूर को लेकर यह खबर काफी समय से आ रही है कि वह आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं. जिसके बाद खबरें तो यहां तक आने लगी थी कि अब रणबीर और आलिया की शादी जल्द ही हो सकती है. हालांकि इन ख़बरों को कभी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं किया गया लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो नीतू कपूर ने बेटे की शादी की तैयारी भी शुरू कर दी थी.
View this post on Instagram
RIP Rishi sir
#rishikapoor . . . . . . . #ranbirkapoor #ranbir #ranbirkapoorfan #rishi #riprishikapoor #rajkapoor #rip #irrfankhan #kareenakapoor #kareena #karismakapoor #karisma #kapoor #kapoorfamily #taimuralikhan #neetukapoor #riddhimakapoorsahni #riddhimakapoor #ranbiralia #ranbirdeepika #ranbirkapoorlove
//www.instagram.com/embed.js
ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर और आलिया भट्ट के रिश्ते को लेकर कहा था कि – ‘इन दोनों के रिश्ते के बारे में सभी लोग जानते हैं और इसके बारे कुछ भी कन्फर्म करने की जरूरत नहीं है.’
